उत्कर्ष कोचिंग सेंटर (Utkarsh Coaching Centre) पर 15 दिसंबर को हुए छात्रों के बेहोश होने की घटना के बाद बनाई गई जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में घटना के कारणों का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है. सीवरेज और इलेक्ट्रिक सिस्टम की जांच में भी कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है. कोचिंग सेंटर में सीसीटीवी फुटेज भी सामान्य रहे हैं, और कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखाई दी. नगर निगम ग्रेटर द्वारा गठित कमिटी ने बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक समस्या का कोई संकेत नहीं मिला है.