वसुंधरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी! सीएम से मुलाकात के क्या मायने?

  • 28:19
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2024

Bhajanlal Sharma Meet Vasundhara Raje: राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में वसुंधरा राजे की अहमियत काफी रही है. हाल ही में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में वसुंधरा राजे खुद को अपने बेटे की सीट झालावाड़ (Jhalawar) तक सीमित रखा. इसके बाद काफी सवाल खड़े हुए. रविवार (7 जुलाई) को ही सतिश पूनिया ने वसुंधरा राजे की अनदेखी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं देखी और अनदेखी की परिभाषा क्या है वो मुझे नहीं पता लेकिन उनको लेकर यह जरूर कहना चाहूंगा कि पार्टी ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेई सरकार में केंद्र में मंत्री पद की जिम्मेदारी और दो बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया वो कई बार संसद और विधानसभा की कई बार सदस्य रही हैं. वह पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और इतने लाखों करोड़ों लोगों में उनका चंद लोगों में शुमार होना यह कोई कम सम्मान नहीं है.

संबंधित वीडियो

ola_raj_8pm
3:13
अक्टूबर 05, 2025 21:39 pm IST
meena_raj_730pm
8:55
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST
hatya_raj_730pm
11:13
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST