ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार (31 जुलाई) को लगातार तीन जगहों पर कार्रवाई की है. एसीबी की पहली कार्रवाई बूंदी में SDM ऑफिस में हुई, जहां एक रीडर और संविदाकर्मी 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया. वहीं दूसरी कार्रवाई सिरोही में नगर पालिका स्टोर इंचार्ज पर की गई, जो 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ. वहीं तीसरा मामला खैरथल तिजारा का है. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर VDO रिश्वत की मांग कर रहा था. जबकि ACB की टीम ने VDO को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. #ACBRajasthan #CorruptionCrackdown #BriberyArrest #RajasthanNews #AntiCorruptionBureau #TransparencyInAction #GovernmentAccountability #RajasthanACB #BribeFreeIndia