Sikar drunk teacher suspended: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना में एक गांव के सरकारी स्कूल में शराब पीकर आनेवाले शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने ऐक्शन लिया है. लादीकाबास पंचायत स्थित सरकारी स्कूल में नशे में धुत होकर आए सरकारी टीचर अशोक कुमार मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पिछले सप्ताह ग्रामीणों ने नशे में चूर टीचर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था जिसमें वह गांव के लोगों से पैर पकड़ कर माफ़ी मांगता दिखाई दे रहा था. ग्रामीणों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर स्कूल की प्रधानाचार्या से शिकायत की थी जिसके बाद अब कार्रवाई की गई है.