Jodhpur के Luni में Water Crisis, गुस्साए लोगों ने सड़कों पर किया प्रदर्शन

  • 9:30
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2025

 Water Crisis: जोधपुर में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो चूका है लगातार बढ़ रहे तापमान से पानी से जुड़ी हुई जो समस्याएँ है वो और भी ज्यादा विकराल और लोगों के लिए बड़ी परेशानी दायक बन चुकी है । सरकार और प्रशासन के भरोसे के बावजूद लोग परेशान हो चुके है । अब लोगों का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा है की वो सड़कों पर उतर आए हैं । क्योंकि भरोसा लगातार मिल रहा है लेकिन वो भरोसा किस बात का जब वो पूरा ना हो इसीलिए लोग नाराज हो गए सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने रहे । ली विधानसभा में क्या हुआ जरा वो आपको बताते है दरअसल विवेक विहार और जनता कॉलोनी में लोगों को पानी की भारी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । #watercrisis #jodhpur #rajasthan #latestnews #viralvideos

संबंधित वीडियो