कहानी जहाँ उस भूभाग का ये हिस्सा है जहाँ पानी का सदियों से संकट यहाँ पर रहा है जिसके कारण सदियों से यहाँ के लोग पानी के संकट से जूझते आ रहे हैं । नहरी पानी आने के बाद हालात कुछ यहाँ सुधरे ज़रूर है लेकिन फिर भी जल संकट यहाँ पर बरकरार है । जिले की ग्राम पंचायत अलकपुरा ने पेयजल के क्षेत्र में सफलता की एक नई शुरुवात की है और इस गाँव के लोगों ने आपसी सहयोग और मदद से ना केवल जल संकट दूर किया बल्कि पानी की पर्याप्त उपलब्धता और बेहतर वितरण प्रणाली की बदौलत एक मॉडल गांव बन कर के ये पूरा इलाका उभरा है । इसे देखकर अब जिला प्रशासन इस व्यवस्था को जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में लागू करने की योजना भी बना रहा है । तो यानि की पानी के संकट को दूर करने के लिए इस गाँव की इस पूरे इलाके की जो व्यवस्था थी वो कैसे है? कितना बदलाव आया है इस रिपोर्ट के जरिए देखिए ।