Water Scarcity Ground Report: 100 रुपए मिल रहा Water और Employment जानिए क्या है ये प्रोजेक्ट?

  • 12:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

कहानी जहाँ उस भूभाग का ये हिस्सा है जहाँ पानी का सदियों से संकट यहाँ पर रहा है जिसके कारण सदियों से यहाँ के लोग पानी के संकट से जूझते आ रहे हैं । नहरी पानी आने के बाद हालात कुछ यहाँ सुधरे ज़रूर है लेकिन फिर भी जल संकट यहाँ पर बरकरार है । जिले की ग्राम पंचायत अलकपुरा ने पेयजल के क्षेत्र में सफलता की एक नई शुरुवात की है और इस गाँव के लोगों ने आपसी सहयोग और मदद से ना केवल जल संकट दूर किया बल्कि पानी की पर्याप्त उपलब्धता और बेहतर वितरण प्रणाली की बदौलत एक मॉडल गांव बन कर के ये पूरा इलाका उभरा है । इसे देखकर अब जिला प्रशासन इस व्यवस्था को जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में लागू करने की योजना भी बना रहा है । तो यानि की पानी के संकट को दूर करने के लिए इस गाँव की इस पूरे इलाके की जो व्यवस्था थी वो कैसे है? कितना बदलाव आया है इस रिपोर्ट के जरिए देखिए । 

संबंधित वीडियो