Weather Alert in Rajasthan: राजस्थान में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, सर्द हवाएं और कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है। पच्चीस शहरों का तापमान दस डिग्री से नीचे है। राजस्थान में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। माउंट आबू में तापमान चार डिग्री के नीचे है। सीकर, नागौर में भी पारा नीचे गिर गया है। #rajasthannews #weatherupdate #rajasthanhindinews #weatherforecast #weatherupdates #wether