Weather Alert: राजस्थान में सोमवार को आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. कहीं-कहीं ओले भी गिरे. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 39 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा डबोक में 10.8MM, कोटा में 5.6MM, भीलवाड़ा में 3.4MM और अजमेर में 2.8MM बारिश दर्ज की गई. दिन में अधिकतम तापमान चूरू में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दौसा में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री, वनस्थली में 35.6 डिग्री, धौलपुर में 35.5 डिग्री व करौली में 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा.