Ravindra Singh Bhati: शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी जोधपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मौजूदा राजनीति और राजस्थान समेत बाड़मेर की व्यवस्था पर बात की. रविंद्र सिंह भाटी ने मौजूदा सरकार के 2 साल के काम से लेकर किरोड़ी लाल मीणा के डिप्टी सीएम बनने और नरेश मीणा, हनुमान बेनीवाल की राजनीति को लेकर अपनी बात कही. भाटी ने कहा, बाड़मेर में सड़क निर्माण में अनियमितताओं के मुद्दे पर कहा कि बाड़मेर में सड़कों का काम प्रॉपर तरीके से नहीं हुआ है. अधिकारियों को कहा गया है कि जो ठेकेदार इस तरह का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो गारंटी पीरियड में रोड हैं उनको लेकर भी निर्देशित किया गया है.