Weather Today in Rajasthan: राजस्थान पिछले कुछ दिनों से कोहरे और बारिश की चपेट में है, जिसके चलते मौसम में तेजी से बदलाव होने लगा है. 26 दिसंबर को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिलों के मौसम का हाल शिमला जैसा हो गया है. धंधु की परत इस कदर छाई हुई है कि जयपुर का जल महल भी घने कोहरे के चलते नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम ही है.