Weather Today in Rajasthan: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, कई जिलों में हुई बूंदाबांदी के बाद लोग हांड कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. यह अचानक बदलाव गुरुवार 26 दिसंबर से सक्रिय हुए एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance) के कारण मौसम में आया है. बारिश के बाद ठंड और कोहरा दोनों बढ़ गया है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. मौसम केंद्र के मुताबिक इस नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज यानी शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है.