Utkarsh Coaching Centre : देशभर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर (Utkarsh Classes) के 17 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड (IT Raid) दूसरे दिन भी जारी है. अकेले जोधपुर (Jodhpur) में 14 ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार सुबह से छानबीन कर रहे हैं. जयपुर-उज्जैन समेत बाकी जगहों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अगले दो से तीन दिन तक जारी रह सकती है.