Makar Sankranti 2025: देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बहुत उत्साह से मनाया जाता है. इस दिन ब्रह्मांड को प्रकाश और ऊर्जा देने वाले सूर्य देव धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और उसके बाद जरूरतमंदों को दान दिए जाने का भी बहुत महत्व होता है. इस दिन खिचड़ी बनाकर देवताओं को अर्पित करना और प्रसाद के रूप में लोगों में बांटना बहुत शुभ माना जाता है. #MakarSankranti2025, #SunTransit, #MakarRashi, #ReligiousSignificance, #HolyBath, #Charity, #KhichdiOffering, #FestivalCelebrations, #SpiritualRituals, #FestivalOfLights, #IndianFestivals