उदयपुर के ऐतिहासिक मंदिरों की दुर्दशा को जिम्मेदार कौन?

  • 14:01
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2025

 

उदयपुर (Udaipur) जिसे प्रकृति ने एक अद्भुत सुंदरता दी है जिसमें अरावली की सुंदर पहाड़ियाँ है । साथ में मेवाड़ के महाराजाओं की दी गई विरासत इसे और भी बड़ा बनाती रही । इसी वजह से यहाँ हर साल लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं । पुराने शहर में आज भी । ऐसे मंदिर है जो सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं बल्कि कला इतिहास और आध्यात्मिकता का संगम है । मेवाड़ के वीरों ने इनकी रक्षा के लिए अपना खून तक बहाया लेकिन अब हालात ऐसे है की इन विरासतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । एक रिपोर्ट आती है । उदयपुर शहर में ऐसे कई मंदिर है जिनकी बेहतर देख रेख नहीं की जा रही । जैसे की जगत शिरोमणि मंदिर, जगदीश मंदिर, जवान सूरज बिहारी मंदिर और नवल श्याम मंदिर ।  

संबंधित वीडियो