Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. आखिरी दिन सभी उम्मीदवारों और उनकी पार्टियों के नेताओं ने मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सातों सीटों पर प्रचार का शोर थमने के बाद अब डोर टू डोर कैंपेन शुरू होगा. अब दो दिन बाद 13 नवंबर को सातों विधानसभा सीटों पर मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवारों को मत डालेंगे. इसके ठीक 10 दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे.