Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से चौथे चरण में प्रवेश कर रहा है. सदन में आज (19 मार्च) राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक 2025 पेश किया जाएगा. ये विधेयक केबिनेट पहले ही पारित कर चुकी है. आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें उपमुख्यमंत्री डॉ. पीसी बैरवा से जुड़े उद्योग विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय विकास विभाग और ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे.