सीकर शहर के रामलीला मैदान स्थित धर्माना बगीची के पास शिव कॉलोनी के लोग पिछले काफी समय से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. तो वहीं अब यह समस्या पीने के पानी की सप्लाई में दूषित पानी आने से और बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में जलदाय विभाग की ओर से एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई की जा रही है. जिसके चलते उन्हें पैसे देकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। वहीं अब इलाके में करीब 1 महीने से पीने के पानी की सप्लाई में दूषित पानी आ रहा है जिससे लोग परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके के लोग बीमार पड़ रहे हैं.