Ranthambore Tiger Reserve में क्यों आक्रमक हो रहे बाघ? SC में पहुंचा मामला | Rajasthan | Top News

Ranthambore Tiger Reserve: पिछले दिनों बाघों के हमले को लेकर टाइगर रिजर्व सुर्खियों में रहा है। हाल में ऐसे कई तस्वीरें सामने आई है जब घूमने गए सैलानी बाघों के बेहद करीब देखे गए। दायर याचिका में सैलानियों की भीड़ कम करने और टाइगर सफारी पर अंकुश लगाने की मांग की गई ।

संबंधित वीडियो