Rajasthan News: नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वीमेन सेफ्टी (NARI) 2025 ने भारतीय शहरों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नया दृष्टिकोण पेश किया है. उन्होंने एक सर्वे देश में करवाया, इस रिपोर्ट में 31 शहरों की 12,770 महिलाओं से सर्वे किया गया और राष्ट्रीय सुरक्षा स्कोर 65 प्रतिशत दर्ज किया गया. इसमें शहरों को सुरक्षा स्तर के आधार पर "हायर" से लेकर "लोअर" तक की श्रेणियों में बांटा गया, जिससे शहरी सुरक्षा की असली तस्वीर सामने आई. रिपोर्ट को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने लॉन्च किया. इस रिपोर्ट में सबसे सबसे असुरक्षित शहरों की लिस्ट में जयपुर का भी नाम है , 31 शहर में से जयपुर को 25 वी रैंक मिली है यानी ज़ाहिर है कि जयपुर शहर महिलाओं के लिए अब सुरक्षित नहीं रहा. #pinkcity #rajasthan #ndtvrajasthan #breakingnews #womensempowerment #latestnews