प्रदेश कांग्रेस कमिटी के यहाँ अध्यक्ष है गोविंद सिंह डोटासरा जो बीजेपी सरकार के नए जिलों और संभागों को समाप्त करने के फैसले पर बीजेपी पर हमलावर है । उन्होंने इस फैसले को लेकर बीजेपी सरकार की सड़क से लेकर सदन तक । से ईट बजा देने की बात कही है उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की है और फैसले को बताया है जन विरोधी उन्होंने ये भी कहा है की सरकार को इतना मज मजबूर कर देंगे की उन्हें वापस जो जिले और संभाग समाप्त किए उन्हें वापस लेना ही पड़ेगा और जिला संभाग बनाना ही पड़ेगा । सबके लिए अमन चैन की दुआ करने के लिए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे साहब की तरफ से हम चादर लेकर के आए है ।