ACB Action in Jaipur: राजस्थान की राजधानी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक असिस्टेंट प्रोफेसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दोनों को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.