Didwana Murder Case: Kuchaman में बवाल! आरोपी के घर Bulldozer Action की तैयारी | Top News

  • 8:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2025

Didwana Murder Case: डीडवाना-कुचामन में व्यापारी रमेश रोलानिया की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। हत्या के आरोपी शफीक खान के घर पर प्रशासनिक दस्ता बुलडोजर एक्शन की तैयारी में है। नगर परिषद ने कल देर रात चौथी मंजिल को अवैध बताते हुए सात दिन का नोटिस चिपकाया था, लेकिन आज बिना समय दिए कार्रवाई के लिए पहुंच गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन शफीक के परिजनों और रिश्तेदारों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका आरोप है कि बिना किसी ठोस सबूत और कोर्ट के आदेश के यह कार्रवाई की जा रही है, जबकि उनके भाई को बिना गुनाह के आरोपी बनाया जा रहा है। परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है और कह रहा है कि अगर शफीक दोषी साबित होता है तो वे खुद बुलडोजर चलाएंगे। 

संबंधित वीडियो

didwana_raj_
5:44
अक्टूबर 08, 2025 20:27 pm IST