: जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के मौजमाबाद के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने एक बार फिर लोगों को दहला दिया। एलपीजी सिलेंडर से भरे एक खड़े ट्रक को अजमेर की तरफ से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टैंकर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई। आग लगते ही एलपीजी सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके होने लगे, जिसकी गूंज करीब 10 किलोमीटर तक सुनाई दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं।