राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना से एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक निर्माणाधीन कारखाने का लोहे का भारी-भरकम गेट गिरने से एक 7 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बालक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जिसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।