अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 2023 के चुनाव में बीजेपी के कंवरलाल मीणा से मिली हार के बावजूद उन्हें फिर से मौका दिया गया है। दूसरी ओर, युवा नेता नरेश मीणा, जो अंता सीट से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे और जिन्होंने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से भी टिकट की मांग की थी, उन्हें एक बार फिर कांग्रेस से निराशा हाथ लगी है। इससे पहले भी छाबड़ा, दौसा और देवली उनियारा जैसी सीटों से उनका टिकट काटा जा चुका है। नरेश मीणा के टिकट कटने के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट का भी बयान सामने आया है, जिससे पार्टी की अंदरूनी राजनीति एक बार फिर चर्चा में है।