राजस्थान उपचुनाव प्रचार में Kirodi Lal Meena और Sachin Pilot ने क्यों लगाई जान? कहां किससे टक्कर?

  • 26:55
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2024

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की सात सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब सिर्फ एक सप्ताह का समय शेष बचा है। कांग्रेस और भाजपा सहित दोनों क्षेत्रीय दल आरएलपी और बीएपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इन उप चुनावों में सभी दल जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। जिन सात सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। उन सीटों में से चार कांग्रेस के पास थी जबकि भाजपा, बीएपी और आरएलपी के पास एक एक सीट थी। अब सभी दलों को अपनी अपनी सीट बचाने की चिंता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि कहीं भीतरघात तो कहीं बागियों ने इन दलों को चुनौती दे रखी है। आइये जानते हैं किस विधानसभा सीट पर कौन बन रहे हैं जीत का रोड़ा...

संबंधित वीडियो