भारतीय अफीम किसान विकास समिति (Indian Opium Farmers Development Committee) और किसान संघर्ष समिति प्रतापगढ़ (Kisan Sangharsh Samiti Pratapgarh) ने सोयाबीन (Soybean) और अन्य फसलों की कीमतें बढ़ाने को लेकर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में रैली निकाली. रैली में जिले भर से आए किसान शामिल हुए.