डीडवाना सहित कई गांवों की प्यास बुझाने वाली सालों पुरानी ये नदी आज क्यों हो रही जमींदोज?

  • 8:26
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2024

डीडवाना (Didwana) में बनी ये नहीं आज से तकरीबन 85 साल पहले बनी गई थी बता दें इस नदी का निर्माण करने का मुख्य मक्सद कई गांवों के लोगों की प्यास बुझाना था लेकिन ढेरों गांव की प्यास बुझानो वाली ये नदी आज खुद धीरे - धीरे विलुप्त होती जा रही है बता दें ये 85 साल पुरानी ये बांगड़ नदी आज सूखी पड़ने लगी है और अपना अस्तित्व खोती जा रही है.

संबंधित वीडियो