पुष्कर में इजरायलियों के धार्मिक स्थल की क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

  • 1:03
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2023
दिल्ली (Delhi) में इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) के पास विस्फोट की घटना के बाद अजमेर (Ajmer) के पुष्कर (Pushkar) में इजरायलियों  (Israelis) के धार्मिक स्थल वेद खबाद हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस और खुफिया एजेंसियों के आला अफसरों ने खबाद हाउस का जायजा लिया, साथ ही आसपास के होटल (Hotel) और रेस्टोरेंट (Restaurant) सहित घरों और दुकानदारों को सुरक्षा को लेकर आगाह किया है. अधिकारियों ने कोई भी संदिग्ध शख्स के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की गुजारिश की है. पुष्कर में इजरायली धर्मगुरु सहित करीब 50 इजरायली नागरिक मौजूद हैं दिल्ली से जारी एडवाइजरी में इजरायली युवकों और युवतियों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

संबंधित वीडियो