जैसलमेर में इंटरनेट से क्यों हटाए जाएंगे 250 रिसॉर्ट! जानें मामला

  • 7:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

Rajasthan News: जैसलमेर के सम सैंड ड्यून्स (Sam Sand Dunes Camp) में टूरिस्ट के साथ हो रही धोखाधड़ी को लेकर NDTV राजस्थान ने ग्राउंड जीरो पर रिपोर्ट की थी, जिस पर अब बड़ा एक्शन हुआ है. इस रिपोर्ट के जरिए हमने जनता को बताया था कि सम सैंड ड्यून्स में करीब 150 रिसॉर्ट ही धरातल पर मौजूद हैं, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग साइड्स पर इनकी संख्या 400 के करीब पहुंच गई है. लगभग 220 से 250 कैम्प व रिसॉर्ट्स के फोटो यूज करके ऑनलाइन फर्जी बुकिंग अकाउंट बनाए गए हैं, जिनके चक्कर में टूरिस्ट ठगी का शिकार हो रहे हैं. NDTV राजस्थान की इसी एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट पर अब पर्यटन विभाग (Department of Tourism) ने बड़ा एक्शन लिया है.  

संबंधित वीडियो