किरोड़ी लाल मीणा बदलेंगे पाला? हरीश चंद्र मीणा ने दे दिया ये बड़ा ऑफर

  • 5:03
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

 

राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को कांग्रेस (Congress) के एक सांसद ने पाला बदलने का न्योता दे दिया है. जी हां, लोकसभा चुनाव के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजस्थान (Rajasthan) के जमीनी नेता किरोड़ी लाल मीणा ((Kirodi Lal Meena) ) को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला है. ऑफर में कहा गया है कि यदि किरोड़ी लाल मीणा कांग्रेस (Congress) में शामिल होते हैं तो उन्हें उनके कद के अनुसार सम्मान दिया जाएगा. किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को यह ऑफर टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद हरीश चंद्र मीणा (Harish Meena) ने दिया है.

संबंधित वीडियो

ors_raj_12pm
1:26
अक्टूबर 31, 2025 13:26 pm IST
ats_raj_12pm
9:24
अक्टूबर 31, 2025 12:56 pm IST
bus_raj_9am
9:21
अक्टूबर 31, 2025 10:05 am IST