Winter Special: सर्दी की शुरुआत के साथ ही Jodhpur में सजा Tibetan Market

  • 4:02
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2024

 Winter Special: पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में थार मरुस्थल के प्रवेश द्वार के रूप में पहचाने जाने वाले जोधपुर (jodhpur) में मौसम के करवट बदलने के बाद गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े जिले जोधपुर में एक बार फिर तिब्बती व्यापारियों का बाजार भी सज चुका है. 1980 से जोधपुर के स्टेशन रोड पर लगने वाले इस बाजार में इस बार की गुलाबी ठंड की शुरुआत के साथ ही अब रौनक भी बढ़ने लगी है. इस बार भी करीब 88 दुकानें लगाई गई है.  

संबंधित वीडियो