Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के केकड़ी के सावर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां खारी नदी में अवैध बजरी खनन का विरोध कर रही महिलाओं पर बजरी माफियाओं ने लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और दो लाइव वीडियो भी सामने आए हैं. यह हमला आमली गांव के पास हुआ. खनन माफ़िया गाड़ियों में सवार होकर आए और महिलाओं को बेरहमी से पीटने लगे. पीड़िता ब्रह्मा कहार ने बताया कि पप्पू गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, सुरेश गुर्जर समेत 18 लोग इस हमले में शामिल थे. #AjmerNews #IllegalMining #WomenAttack #BajariMafia #KekriIncident #RajasthanNews #CrimeNews #WomenRights