'भाटी को वोट दिए, उससे कहो मशीन...' बाड़मेर में डॉक्टर का वीडियो वायरल

  • 2:57
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025

Ravindra Singh Bhati: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर को मरीज के साथ भद्दा मजाक करते हुए देखा जा सकता है. पथरी का इलाज कराने आए मरीज से डॉक्टर ने पूछा, "तुमने वोट किसे दिया था?" फिर कहता है, "जिसे वोट दिया है, उससे कहो कि अस्पताल में जांच मशीन लगवा दे. इतना तो वो कर ही सकता है." इसके बाद डॉक्‍टर अपने साथ‍ियों के साथ हंसता है. #DoctorPatientInteraction #MedicalEthics #ViralVideo #HospitalIncident #RajasthanNews #Healthcare #ProfessionalConduct #PatientRights #MedicalProfessionals #EthicsInMedicine

संबंधित वीडियो

CANCER_RAJ_1PM
10:37
सितंबर 09, 2025 14:13 pm IST