Bharatpur News: राजस्थान की खेती में युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है. कई युवा पढ़ाई के साथ खेती कर सफलता की नई कहानी लिख रहे है. एक ऐसा ही गांव राजस्थान के भरतपुर जिले में चिकसाना है.जहां के 40% युवा किसान पढ़ाई के साथ-साथ बेर की बागबानी कर किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं और लाखों रुपये कमा रहे है. यह ऐसी खेती है जिससे कम लागत में दोगुना मुनाफा कमाया जा सकता है. हालांकि इस गांव में 60% लोग बेर की बागबानी करते है, लेकिन इसमें भी युवा किसानों की हिस्सेदारी अधिक है. इसमें पौष्टिक तत्वों की भरमार होने के साथ ही कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी है. यहां के किसान आगरा की मंडी में बेर की सप्लाई करते हैं, वहां से देश के कोने-कोने में भेजा जाता है.