PM Modi US Visit: पीएम मोदी के स्वागत में बोले ट्रंप- "हमारी बहुत अच्छी दोस्ती", प्रधानमंत्री को दिया ये खास गिफ्ट

Modi Trump Meeting: प्रधानमंत्री ने कहा "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले 4 वर्ष का मेरा जो अनुभव था, जो गर्मजोशी, उत्साह और विश्वास था. वही गर्मजोशी, उत्साह और विश्वास के साथ हम फिर एक बार साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे." 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Modi in USA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी. इस मौके पर प्रेसिडेंट ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘अवर जर्नी टुगेदर' पुस्तक भी गिफ्ट की. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे आप सबसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है. मैं आपको आपके भव्य विजय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले 4 वर्ष का मेरा जो अनुभव था, जो गर्मजोशी, उत्साह और विश्वास था. वही गर्मजोशी, उत्साह और विश्वास के साथ हम फिर एक बार साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे." 

उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने 60 साल के बाद किसी पीएम को तीसरी बार लगातार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. मेरे लिए खुशी की बात है कि मुझे इस कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फिर एक बार कार्य करने का अवसर मिला है. मेरा पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ अगले 4 वर्षों के दौरान हम भारत-अमेरिका के संबंधों की गति में दोगुनी गति से काम करेंगे. 

QUAD समिट में पार्टनर देशों के साथ बढ़ाएंगे सहयोग- मोदी

मोदी ने कहा, "भारत और अमेरिका की साझेदारी लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों तथा व्यवस्थाओं को सशक्त बनाती है. इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे. इसमें QUAD की विशेष भूमिका होगी. इस बार भारत में होने जा रही QUAD समिट में हम पार्टनर देशों के साथ नए क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाएंगे." साथ ही उन्होंने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) के तहत बुनियादी ढांचे पर मिलकर काम करने की भी बात कही.

Advertisement

विकसित भारत-2047 के संकल्प पर भी बोले मोदी

पीएम ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रम्प के मोटो MAGA-'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' से परिचित हैं. भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत-2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर विकास की ओर अग्रसर हैं. विकसित भारत का मतलब 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' यानि 'MIGA' है. जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि MAGA प्लस  'MIGA', तब  बन जाता है- “मेगा”. पार्ट्नर्शिप फॉर प्रोस्पेरिटी और यही मेगा हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कॉप देती है. 

ट्रंप ने भारत की यात्रा का भी किया जिक्र

ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा, "मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. हम यहां और भारत में भी काफी समय बिताते हैं. हमने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी. यह एक अविश्वसनीय समय था. दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष बंधन है. आज प्रधानमंत्री और मैं संबंधों को और मजबूत करने के लिए रूपरेखा की घोषणा कर रहे हैं."

Advertisement
ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा, "मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. हम यहां और भारत में भी काफी समय बिताते हैं. हमने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी.

हम एक महत्वपूर्ण ऊर्जा समझौते पर पहुंचे- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं ज़्यादा सख्त वार्ताकार हैं और मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार भी हैं. प्रधानमंत्री और मैं एक महत्वपूर्ण ऊर्जा समझौते पर भी पहुंचे. किसी भी चीज़ से ज़्यादा, हम (पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप) में बहुत एकता है, हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है. मुझे लगता है कि यह और भी नज़दीकी होने जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः "मेरी हैंडराइट‍िंग अच्‍छी नहीं है", पीएम मोदी ने बताया टीचर ने बहुत मेहनत की लेकिन हुआ कुछ और

Advertisement