सुनीता विलियम्स को क्या ओवरटाइम वेतन मिलेगा? 9 महीने से स्पेस स्टेशन पर फंसी हैं

सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) 19 मार्च को लंबे इंतज़ार के बाद धरती पर लौट सकती हैं. उनकी वापसी को लेकर जारी हलचलों के बीच उन्हें मिलने वाली राशि भी चर्चा का विषय बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुनीता विलियम्स जून 2024 में 8 दिन के मिशन पर स्पेस स्टेशन गई थीं (Credit: Reuters)

Sunita Williams: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्री पिछले 9 महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station ISS) पर फंसे हुए हैं. भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून में 8 दिन के मिशन पर स्पेस स्टेशन गए थे. लेकिन, अभियान पूरा होने के बाद वो तकनीकी कारणों से वहीं फंस गए. तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी में कई बार देरी हुई. अब उम्मीद है कि आख़िरकार 19 मार्च को वो स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से वापस धरती पर लौट सकेंगे. उनके बचाव के लिए नासा की मंजूरी के बाद स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन पर पहुंच गया है.

सुनीता विलियम्स को क्या ओवरटाइम वेतन मिलेगा?

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी को लेकर जारी हलचलों के बीच अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के लिए उन्हें मिलने वाली राशि भी चर्चा का विषय बन गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री गए तो 8 दिन के लिए थे, लेकिन उनकी ड्यूटी 9 महीने  लंबी हो गई. तो क्या उन्हें ओवरटाइम मिलेगा? 

Advertisement

नासा की एक पूर्व अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन ने इस संबंध में बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए कोई विशेष ओवरटाइम वेतन की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि  चूंकि अंतरिक्ष यात्री अमेरिका के सरकारी कर्मचारी होते हैं, इसलिए अंतरिक्ष में उनके समय को किसी भी सामान्य काम की तरह ही माना जाता है. यात्रियों को नियमित वेतन मिलता है. इनके अलावा, नासा उनके भोजन और स्पेस स्टेशन पर रहने का खर्च वहन करता है.

Advertisement

वेतन के अलावा और कितना पैसा मिलेगा?

कैडी कोलमैन ने एक समाचार वेबसाइट वाशिंगटनियन को बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों को मिलने वाला एकमात्र अतिरिक्त मुआवज़ा, उनके आकस्मिक खर्चों के लिए दिया जाने वाला एक दैनिक भत्ता है, जिसकी राशि बहुत छोटी है. समझा जाता है कि यह मात्र 4 डॉलर यानी प्रतिदिन लगभग 347 रुपए के बराबर है.

Advertisement

वर्ष 2010-11 में कैडी कोलमैन अंतरिक्ष में 159-दिवसीय मिशन पर गई थीं. तब उन्हें वेतन के अलावा कुल मिलाकर लगभग 636 डॉलर या लगभग 55,000 रुपये अतिरिक्त मिले थे. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष में 285 से ज़्यादा दिन बिताए हैं. इस हिसाब से, उन्हें वेतन के अलावा अतिरिक्त राशि के तौर पर केवल 1,100 डॉलर यानी लगभग 1 लाख रुपये मिलेंगे.

हालांकि, नासा ने कहा है कि तकनीकी रूप से दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पर पर "फंसे" नहीं हैं, क्योंकि वो वहाँ सक्रिय हैं और काम कर रहे हैं.

सुनीता विलियम्स को कितना वेतन मिलता है?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जीएस-15 वेतन ग्रेड के अंतर्गत आते हैं जो अमेरिका में केंद्रीय कर्मचारियों का उच्चतम स्तर है. इस ग्रेड के कर्मचारियों को । $125,133 - $162,672 यानी लगभग 1.08 से 1.41 करोड़ रुपये के बीच का वार्षिक बेसिक वेतन मिलता है.

ये भी पढ़ें-: लंबे इंतजार के बाद घर वापसी के करीब अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, ISS पहुंचा स्पेसएक्स क्रू-10

Topics mentioned in this article