विज्ञापन

लंबे इंतजार के बाद घर वापसी के करीब अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, ISS पहुंचा स्पेसएक्स क्रू-10

Nasa News: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर से लौटने का इंतजार कर रहीं सुनीता विलियम्स जल्द ही घर लौटने वाली हैं. उन्हें लेने के लिए एलन मस्क का स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन रविवार को सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है.

लंबे इंतजार के बाद घर वापसी के करीब अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, ISS पहुंचा स्पेसएक्स क्रू-10
Sunita Williams News

Sunita Williams News: करीब 9 महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर से लौटने का इंतजार कर रहीं सुनीता विलियम्स जल्द ही घर लौटने वाली हैं. उन्हें लेने के लिए एलन मस्क का स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन रविवार को सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है. इसके सुरक्षित पहुंचने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर के धरती पर लौटने की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं.

 ISS पर हुई स्पेसएक्स क्रू-10 की सफल लैंडिंग

दरअसल, शुक्रवार को टेक्सास से भेजा गया स्पेस कैप्सूल शनिवार को दोपहर 12:05 बजे ईएसटी (भारतीय समयानुसार सुबह 9:35 बजे) पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचा. इसमें चार अंतरिक्ष यात्री सवार थे, जिनमें नासा से ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के JAXA से ताकुया ओनिशी और रूस के रोस्कोस्मोस से किरिल पेसकोव शामिल थे. ये चारों अंतरिक्ष यात्री विलियम्स और विल्मोर की जगह लेंगे. इससे पहले वे दोनों कुछ दिनों तक ISS के बारे में जानकारी जुटाएंगे, उसके बाद दोनों धरती पर आएंगे.

 9 महीने से हैं फंसे

आपको बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और वूल विल्मोर पिछले साल 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए थे. जहां से वापसी के दौरान अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने के कारण वे दोनों करीब 9 महीने से वहीं फंसे हुए हैं. उन्हें वापस लाने के लिए कई बार प्रयास किए गए. लेकिन कुछ समस्याओं के कारण उनकी स्वदेश वापसी टलती रही.

पहुंचने में लगे 28.5 घंटे 

अगस्त 2024 में क्रू-9 के वापस लौटने के बाद उन्हें वापस भेजने की योजना भी आपातकालीन एस्केप पॉड की कमी के कारण रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद अब क्रू-10 के सफलतापूर्वक डॉक हो जाने के बाद विलियम्स और विल्मोर के धरती पर लौटने का इंतज़ार खत्म होता दिख रहा है. गौरतलब है कि स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल को धरती से आईएसएस तक की यात्रा करने में करीब 28.5 घंटे लगे थे.

यह भी पढ़ें: अप्रैल में चौथी बार श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोलर पावर प्लांट का करेंगे उद्घाटनhttps://rajasthan.ndtv.in/india/pm-modi-to-visit-sri-lanka-next-month-7928923

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close