UPSC Result 2023: कृष्णा जोशी जोधपुर की सेंट पैट्रिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की. इसके बाद कृष्णा दिल्ली चली गईं. श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद आईएएस की तैयारी करने लगीं. उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर लिया. कृष्णा के पिता अनिल जोशी सरकारी वकील हैं. बेटी की सफलता पर अनिल जोशी ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था. उनकी बेटी कृष्ण जोशी कड़ी मेहनत करती थी. रोज 18 घंटे से भी अधिक समय तक पढ़ाई करती थीं. उसी का परिणाम है कि आज वह पहले ही प्रयास में यूपीएससी में 73वीं रैंक के साथ अपने टारगेट को अचीव किया है.
पारिवारिक आयोजनों से अधिक पढ़ाई को प्राथमिकता दी
अनिल जोशी ने बताया कि कृष्ण जोशी शुरू से ही पढ़ाई से जुड़ी रहीं. सोशल मीडिया और पारिवारिक आयोजनों से अधिक अपनी पढ़ाई पर अधिक जोर दिया. पिछले 3 वर्षों से वह दिल्ली में रहकर ही सिविल सर्विसेज की तैयारी कीं. आज जब उसका यह टारगेट पूरा हुआ है तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
कृष्णा जोशी के लिए बड़े भाई विशाल रहेंगे 'गुडलक'
कृष्ण जोशी के लिए उनके बड़े भाई विशाल जोशी भी हमेशा गुड लक रहे हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए विशाल जोशी ने बताया कि उनकी छोटी बहन कृष्णा का शुरू से ऐसा मानना है का वह हमेशा उनके लिए गुडलक रहे हैं. जब भी उनकी कंपटीशन या किसी परीक्षा का परिणाम देखना होता या कोई परीक्षा के लिए फॉर्म भरना होता तो वह हमेशा अपने बड़े भाई को ही कहती. आज भी यही हुआ. यूपीएससी परीक्षा परिणाम जारी होते ही सबसे पहले दिल्ली से अपने बड़े भाई विशाल को परीक्षा परिणाम देखने के लिए कहा. फिर एक बार कृष्ण जोशी के बड़े भाई अपनी छोटी बहन के लिए गुडलक साबित हुए. छोटी बहन कृष्णा को यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 73वीं रैंक हासिल की.
यह भी पढ़ें: Rajasthan के 20 सूरमा जिन्होंने पास की UPSC Civil Services Exam 2023, पूरे प्रदेश को हो रहा गर्व