IIT JEE: साइंस के साथ अब पेंटिंग, गीत-संगीत में अच्छे हैं, तो IIT एडमिशन में होगा फायदा

देश में पहली बार एक आईआईटी संस्थान ने अपने यहां इस आधार पर छात्रों को एडमिशन देने का फैसला किया है. आईआईटी मद्रास के इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IIT Madras: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान या आईआईटी भारत का सबसे शीर्ष शिक्षण संस्थान है. इन्हीं आईआईटी संस्थानों की वजह से राजस्थान में कोटा जैसे शहरों का नाम हुआ है जहां के कोचिंग संस्थानों में देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र आकर परीक्षा की तैयारियां करते हैं. आईआईटी की प्रवेश परीक्षाओं में कामयाबी के लिए मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री की अच्छी समझ होना जरूरी माना जाता है. लेकिन अब फाइन आर्ट्स यानी ललित कला में अच्छा होने से भी छात्रों के लिए आईआईटी में प्रवेश का रास्ता खुल सकता है. देश में पहली बार एक आईआईटी संस्थान ने अपने यहां इस आधार पर छात्रों को एडमिशन देने का फैसला किया है. आईआईटी मद्रास के इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है.

आईआईटी-मद्रास ने अब 'फाइन आर्ट एंड कल्चर एक्सीलेंस' के आधार पर अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग-पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की है. इस नई पहल का प्रमुख उद्देश्य पेंटिंग, मूर्तिकला, गीत, संगीत जैसी ललित कला की विधा और संस्कृति को प्रोत्साहन देना है.

आईआईटी मद्रास के 14 पाठ्यक्रमों में अब 2 अतिरिक्त सीटों पर फाइन आर्ट एंड कल्चर एक्सीलेंस के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे.

IIT मद्रास में एडमिशन की जानकारी पोर्टल पर

आईआईटी मद्रास ने इस उद्देश्य से एक एडमिशन-पोर्टल भी शुरू कर दिया है. इस पोर्टल पर नए आधार पर ए़डमिशन के लिए योग्यता का आधार और उपलब्ध इंजीनियरिंग सीटों की विस्तृत जानकारी दी गई है.

आईआईटी मद्रास में वर्तमान में बी-टेक, बीएस, इंटीग्रेटेड-एमटेक तथा डुएल-डिग्री पाठ्यक्रमों में 14 पाठ्यक्रमों का संचालन होता है. इनमें से कुछ पाठ्यक्रम 4 वर्षीय तो कुछ 5 वर्षीय हैं. ये पाठ्यक्रम हैं - 

Advertisement

1.एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, 2.बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग, 3.केमिकल इंजीनियरिंग, 4.सिविल इंजीनियरिंग, 5.कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, 6.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा एनालिसिस, 7.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 8.इंजीनियरिंग डिजाइन, 9.इंजीनियरिंग फिजिक्स, 10.मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 11.मेटालर्जिकल एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग,  12.नवल आर्किटेक्चर, 13.मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी,  14.केमिस्ट्री

फाइन आर्ट के आधार पर 2 सीटों पर मिलेगा एडमिशन

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी मद्रास के बी-टेक, बीएस, इंटीग्रेटेड-एमटेक तथा डुएल-डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रत्येक में 2-अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश 'फाइन आर्ट एंड कल्चर एक्सीलेंस' के आधार पर दिया जाना है.

Advertisement

देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी मद्रास के इन पाठ्यक्रमों में अब 2 अतिरिक्त सीटों पर फाइन आर्ट एंड कल्चर एक्सीलेंस के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे. इसके लिए 'फाइन आर्ट एंड कल्चर एक्सीलेंस' के तहत प्रवेश राष्ट्रीय पुरस्कार तथा जेईई-एडवांस्ड के संयुक्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर दिया जाएगा.

इन 8 पुरस्कारों के विजेताओं को मिलेगा लाभ

फाइन आर्ट एंड कल्चर एक्सीलेंस का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पुरस्कारों की श्रेणी में पुरस्कार विजेता होना आवश्यक है-
1.प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 
2.नेशनल बालश्री अवार्ड 
3.नेशनल यूथ अवार्ड 
4.उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 
5.पैनल आर्टिस्ट 
6.यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप 
7.नेशनल यूथ फेस्टिवल कंपटीशन अवार्ड 
8.कल्चरल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप अवार्ड

Advertisement

उपरोक्त पुरस्कारों को अलग-अलग श्रेणियां में बांटा गया है तथा सभी पुरस्कारों से संबंधित अंक भी निर्धारित कर दिए गए हैं. यह जानकारी आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट पर फेस-एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-:

IIT प्रवेश परीक्षा 2025 को लेकर चिंता में छात्र, क्राइटेरिया की घोषणा में देरी क्यों?

Topics mentioned in this article