IIT JEE EXAM: तकनीकी शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आईआईटी-संस्थानों के बी-टेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक तथा डुएल-डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जेईई-एडवांस्ड, 2025 प्रवेश-परीक्षा का आयोजन अगले साल 18 मई (रविवार) को दो-पारियों में किया जाएगा. प्रथम पारी का आयोजन प्रातः 9-बजे से 12-बजे के मध्य तथा दूसरी पारी का आयोजन 2.30-बजे से 5:30-बजे के मध्य होगा. फिलहाल जेईई-एडवांस्ड, 2025 की आयोजन तिथि की घोषणा तो कर दी गई है किंतु 'एडमिशन-क्राइटेरिया' की घोषणा नहीं की गई है. आईआईटी संस्थानों में एडमिशन-क्राइटेरिया की घोषणा में देरी का कारण फिलहाल समझ से परे है.
वर्ष-2024 तक आईआईटी संस्थानों में प्रवेश हेतु 12वीं बोर्ड में जनरल-कैटेगरी, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी के विद्यार्थीयों हेतु 75%-अंको तथा एससी-एसटी कैटेगरी के विद्यार्थीयों हेतु 65%-अंकों अथवा टॉप 20-परसेंटाइल में सम्मिलित होना अनिवार्य था. क्या एडमिशन हेतु यही पात्रता-शर्तें वर्ष-2025 में भी लागू होंगी अथवा नहीं? इस बारे में किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक-घोषणा जारी नहीं की गई है. फिलहाल जेईई-एडवांस्ड, 2025 की ऑफिशियल-वेबसाइट पर इसके शीघ्र जारी किए जाने की सूचना ही उपलब्ध है.
12वीं बोर्ड में अध्ययनरत विद्यार्थी एवं अभिभावक चिंतित
एडमिशन क्राइटेरिया की घोषणा नहीं होने के कारण 12वीं बोर्ड में अध्यनरत विद्यार्थी एवं अभिभावक सबसे अधिक चिंतित है. इसकी वजह ये है कि 12वीं बोर्ड सीबीएसई-नई दिल्ली की प्रायोगिक परीक्षाएं 1-जनवरी तथा सैद्धांतिक परीक्षाएं 15-फरवरी से प्रारंभ हो जाएंगी.
ऐसे में इन विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड तथा बोर्ड-परीक्षाओं के मध्य तालमेल बैठाने की बड़ी आवश्यकता है क्योंकि दोनों परीक्षाओं के पेपर-पैटर्न, डिफिकल्टी-लेवल तथा प्रिपेरेशन-स्ट्रेटजी में रात दिन का अंतर है! ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को कितना समय देना है इसका निर्धारण अति आवश्यक है क्योंकि एक सीमा से अधिक समय बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगाने पर विद्यार्थी की जेईई-एडवांस्ड,2025 की तैयारी प्रभावित हो सकती है.
यह समय है जब विद्यार्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथेमेटिक्स के अतिरिक्त अंग्रेजी तथा एक अन्य पांचवें विषय की भी सैद्धांतिक तैयारी करनी होती है. ऐसे में यदि एडमिशन-क्राइटेरिया के तहत बोर्ड-प्रतिशत अंको की पात्रता को लेकर अस्पष्टता है तो यह विद्यार्थी के लिए निश्चित तौर पर घातक है.
12वी-बोर्ड में अध्ययनरत विद्यार्थी हेतु सिर्फ दिसंबर-2024 का महीना ही है, जब वह सेल्फ-स्टडी पर फोकस कर सकता है. इसके पश्चात निरंतर परीक्षाएं ही परीक्षाएं हैं, परीक्षाएं भी ऐसी हैं जिनके परीक्षा-केंद्र अलग-अलग शहरों में संभव है जहां आवागमन में लगा समय परीक्षाओं की तैयारी को प्रभावित करेगा.
जनवरी से मई-2025 तक परीक्षाओं की झड़ी
अगले साल जनवरी से लेकर मई तक लगातार एक के बाद एक परीक्षाएं होनी हैं.
जनवरी से 14 फरवरी 2025 : CBSE की 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा
22 से 31 जनवरी,2025 : JEE Main जनवरी-सेशन की परीक्षा
15 फरवरी से 15 मार्च,2025 : CBSE की 12वीं बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षा
1 से 8 अप्रैल, 2025 : JEE Main अप्रैल-सेशन की परीक्षा
18 मई, 2025 : JEE Advanced की परीक्षा
क्वालिफाइंग-कटऑफ को लेकर चिंतित नहीं हों विद्यार्थी
JEE Advanced,2025 की क्वालिफाइंग कट ऑफ को लेकर विद्यार्थियों को अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-NTA द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार JEE Main जनवरी तथा अप्रैल-अटेम्प्ट समाप्त होने के पश्चात 17-अप्रैल को JEE Advanced की क्वालिफाइंग कटऑफ-परसेंटाइल तथा जेईई-मेन की ऑल इंडिया रैंक्स जारी कर दी जाएगी.
JEE Advanced,2025 की क्वालिफाइंग कट-ऑफ के आधार पर सफल घोषित किए गए 2.5-लाख विद्यार्थियों को JEE Advanced,2025 की तैयारी हेतु पूरे एक माह का समय मिलेगा.
JEE Advanced हेतु पुनः 2-अटेम्प्ट्स किए जाने के निर्णय के पश्चात JEE Advanced,2025 की क्वालिफाइंग कटऑफ में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है. जनरल-कैटेगरी हेतु क्वालिफाइंग कटऑफ वर्ष-2024 की भांति ही 90-परसेंटाइल से अधिक रहने की ही संभावना है.
जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाइंग कटऑफ-परसेंटाइल के पिछले तीन वर्षों के आंकड़े
वर्ष 2024
- जनरल- 93.2362181
- ओबीसी - 79.6757881
- ईडब्ल्यूएस- 81.3266412
- एससी- 60.0923182
- एसटी- 46.6975840
वर्ष 2023
- जनरल- 90.7788642
- ओबीसी -73.6114227
- ईडब्ल्यूएस-75.6229025
- एससी- 51.97776027
- एसटी- 37.2348772
वर्ष 2022
- जनरल- 88.4121383
- ओबीसी - 63.1114141
- ईडब्ल्यूएस- 67.009027
- एससी- 43.082094
- एसटी- 26.7771328
ये भी पढ़ें-:
बदल रहा है कोटा का कोचिंग कल्चर
JEE-MAIN 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जनवरी में पहला और अप्रैल में होगा दूसरा सेशन
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं.
लेखक परिचयः देव शर्मा कोटा स्थित इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और फ़िज़िक्स के शिक्षक हैं. उन्होंने 90 के दशक के आरंभ में कोचिंग का चलन शुरू करने में अग्रणी भूमिका निभाई. वह शिक्षा संबंधी विषयों पर नियमित रूप से लिखते हैं.