विज्ञापन

Rajasthan: IIT जोधपुर को सौंपा जाएगा जयपुर का कोचिंग हब, उच्च तकनीकी शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

हाउसिंग बोर्ड ने IIT जोधपुर को निर्देश दिया है कि वह केंद्र सरकार से अनुमति लेकर एक्सटेंशन कैंपस के संचालन की प्रक्रिया जल्द शुरू करे.

Rajasthan: IIT जोधपुर को सौंपा जाएगा जयपुर का कोचिंग हब, उच्च तकनीकी शिक्षा को मिलेगा नया आयाम
जयपुर में 800 करोड़ की लागत से बना कोचिंग हब

Rajasthan Coaching Hub: राजधानी जयपुर का प्रतापनगर बहुप्रतीक्षित कोचिंग हब अब IIT जोधपुर को सौंपा जाएगा. नगरीय विकास विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं जिसके तहत 800 करोड़ रुपये की लागत से बना यह कोचिंग हब अब तकनीकी शिक्षा के विस्तार का केंद्र बनेगा.

प्रक्रिया के पहले चरण में तीन टावर IIT जोधपुर को एक्सटेंशन कैंपस के लिए दिए जाएंगे जबकि शेष तीन टावरों का उपयोग शैक्षणिक कार्यों के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही हॉस्टल निर्माण के लिए 20 हजार वर्गमीटर जमीन भी आवंटित की जाएगी. यह जमीन कोचिंग हब के नजदीक ही तलाश कर उपलब्ध कराई जाएगी ताकि छात्रों को सुविधा मिल सके.

कोचिंग हब पूरी तरह से तैयार

सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोचिंग हब पूरी तरह से तैयार है ऐसे में किसी अतिरिक्त लागत की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही किसी भी प्रकार की पूंजीगत या रेकरिंग लागत वहन नहीं की जाएगी. यानी सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये की प्रस्तावित ग्रांट नहीं दी जाएगी.

जयपुर में उच्च तकनीकी शिक्षा को नया आयाम मिलेगा

हाउसिंग बोर्ड ने IIT जोधपुर को निर्देश दिया है कि वह केंद्र सरकार से अनुमति लेकर एक्सटेंशन कैंपस के संचालन की प्रक्रिया जल्द शुरू करे. माना जा रहा है कि इस निर्णय से जयपुर में उच्च तकनीकी शिक्षा को नया आयाम मिलेगा और कोचिंग हब का बेहतर उपयोग संभव हो सकेगा.

यह भी पढ़ें-  गहलोत ने चुनाव आयोग पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- जिनकी दादी शहीद हो गई उन्हें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया जा रहा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close