Rajasthan: इस साल राजस्थान में आएगी बंपर भर्तियां, जनवरी में इतने युवाओं को मिलेंगी सरकारी नौकरियां

Govt. Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग साल 2025 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर पहले ही जारी कर चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Job Updates: भजनलाल सरकार इस साल करीब 81 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां देगी. राजस्थान में भर्ती परीक्षा का कैलेंडर भी जारी हो चुका है. वहीं, इस महीने 13 हजार से भी ज्यादा नियुक्ति देने की तैयारी है. राज्य सरकार द्वारा कार्यकाल के पहले ही वर्ष में लगभग 47 हजार पदों पर युवाओं को नियुक्तियों की सौगात दी गई है. इसी तरह लगभग 15 हजार पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द घोषित होगा. बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा अगले 5 वर्षों के दौरान 4 लाख सरकारी भर्तियों की बात कह चुके हैं. 

भर्ती के लिए इस फॉर्मूले पर हो रहा है काम

परीक्षा कैलेंडर (Exam Calendar) के मुताबिक जनवरी में लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. मुख्यमंत्री पिछले साल बयान दे चुके हैं, 'हम अब किसी भी विभाग में वैकेंसी खाली नहीं होने देंगे. सभी विभाग के उच्च अधिकारियों को कह दिया गया है कि वे कर्मचारी के रिटायरमेंट पर पद खाली होते ही लिस्ट तैयार करें और हर महीने भर्तियां निकालें.'

हर 5 वें दिन परीक्षाओं का आयोजन 

राजस्थान लोक सेवा आयोग साल 2025 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर पहले ही जारी कर चुका है. जनवरी से दिसंबर माह तक 162 परीक्षाओं के 214 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाओं का आयोजन 82 दिनों में करवाया जाना प्रस्तावित है. मतलब हर 5 वें दिन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. 

परीक्षा में जालसाजी रोकने के लिए भी उठाए जा रहे हैं कदम

भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और नकल गिरोह रोकने के लिए भी गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. इसके मुताबिक, संशय की स्थिति में आयोग द्वारा परीक्षा दौरान की गई वीडियोग्राफी में उपस्थित अभ्यर्थी का मिलान ओटीआर में कैप्चर की गई फोटो से किया जा सकेगा. इसके अलावा दोहरे आवेदनों की छंटनी, अभ्यर्थियों के सत्यापन, जालसाजी और डमी कैंडिडेट की रोकथाम के लिए आयोग आधार सत्यापन प्रणाली का उपयोग किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उत्कर्ष कोचिंग की काली कमाई का खुलासा, फिजिक्स वाला के साथ डील में करोड़ों का घपला.. छिपाए स्टूडेंट फीस के रिकॉर्ड

Topics mentioned in this article