Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है. इसकी जानकारी बोर्ड ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए शेयर की गई है. नए टाइम टेबल (Rajasthan Board Time Table) के अनुसार, 1 अप्रैल को होने वाला 10वीं का संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी, पंजाबी भाषा का पेपर अब 4 अप्रैल को होगा. इसी तरह, 12वीं का 4 अप्रैल को होने वाला कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस सब्जेक्ट का पेपर अब 7 अप्रैल को होगा.
कैसे डाउनलोड करें नया टाइमटेबल?
1. सबसे पहले आपको आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
2. वेबसाइट के होम पेज पर राइट हैंड साइड में आपको TIME TABLE -2025 (Revised) का ऑप्शन नजर आएगा.
3. उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल PDF फॉर्मेट में खुल जाएगा.
4. इस PDF को आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
यहां देखें बोर्ड परीक्षाओं का नया टाइम टेबल
ये भी पढ़ें:- 'राजस्थान में आदिवासी अपने बच्चों को गिरवी रखने को मजबूर', सांसद बोले- पहाड़ों में नहीं पहुंच रहा विकास