आज से शुरू होंगे RBSE 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम, इस बार बोर्ड सख्त; परीक्षकों को जारी किये निर्देश

RBSE 12th Class Practical Exams: आधिकारिक निर्देशों के अनुसार, परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता या अनुचित गतिविधि की स्थिति में परीक्षक को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, जिला शिक्षा अधिकारी और बोर्ड को सूचित करना होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Board of Secondary Education: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं यह एग्जाम 8 फरवरी तक चलेंगे. इस बार करीब 13 लाख छात्र-छत्राएं इन प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल होंगे. इस बार परीक्षा से जुडी कुछ हिदायतें भी जारी की गईं हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

बाहरी व्यक्ति को लैब में प्रवेश की अनुमति नहीं 

परीक्षा के संचालन के संबंध में बताया गया कि विद्यार्थियों को प्रयोगशाला की क्षमता के अनुसार बैच में विभाजित कर परीक्षा दी जाएगी. अधिकृत स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को लैब में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा का कार्यक्रम तय कर बोर्ड कार्यालय और संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी देना ज़रूरी है. परीक्षा ख़त्म होने के बाद इसकी सूचना बोर्ड नियंत्रण कक्ष को फैक्स (0145-2426994) या दूरभाष (0145-2620739) पर देनी होगी.

परीक्षक को तीन बार देना होगा फोटो 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि साल 2025 में पहली बार प्रायोगिक परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है. इसके तहत परीक्षक को अपनी लोकेशन और फोटो तीन बार बोर्ड को भेजनी होगी, पहली बार परीक्षा शुरू होने से पहले, दूसरी बार परीक्षा के दौरान और तीसरी बार परीक्षा समाप्त होने के बाद. यह कदम शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार उठाया गया है. परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी जिला स्तर पर की जाएगी.

पुलिस को कर सकते हैं शिकायत 

आधिकारिक निर्देशों के अनुसार, परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता या अनुचित गतिविधि की स्थिति में परीक्षक को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, जिला शिक्षा अधिकारी और बोर्ड को सूचित करना होगा. प्राइवेट विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'नरेश भाई का समरावता' टोंक के जिस गांव में नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मारा था वहां लगा बोर्ड