विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2025

Rajasthan: 'नरेश भाई का समरावता' टोंक के जिस गांव में नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मारा था वहां लगा बोर्ड 

Naresh Meena In Jail: मंगलवार को समरावता हिंसा के 55 दिन बाद 18 आरोपियों को ज़मानत मिली थी. जिनका रात जोरदार स्वागत किया गया था. उन्हें जेल से सीधे नरेश मीणा के कार्यालय ले जाया गया, जहां पहले जमकर आतिशबाजी की गई और फूल मालाएं पहनाई गईं थीं.

Rajasthan: 'नरेश भाई का समरावता' टोंक के जिस गांव में नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मारा था वहां लगा बोर्ड 

Samravata Village In Tonk Rajasthan: उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा के समरावता गांव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने वहां मौजूद SDM को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद गांव में हिंसा की घटनाएं सामने आई थी. इस मामले में नरेश मीणा फिलहाल जेल में बंद हैं. अब गांव के लोगों ने गांव के बाहर एक साइन बोर्ड लगाया है, जिस पर लिखा है 'नरेश भाई का समरावता'. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया यूजर इस पर टिप्पणियां कर रहे हैं. 

पुलिस पूरे मामले में 62 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से नरेश मीणा को छोड़कर 61 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.

समरावता गांव में लगे साइन बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर अर्जुन ने लिखा, ''यही जीवन की असली सफलता है,  समरावता गांव की जनता को सलाम है.''

मंगलवार को मिली 18 लोगों को ज़मानत 

मंगलवार को समरावता हिंसा के 55 दिन बाद 18 आरोपियों को ज़मानत मिली थी. जिनका रात जोरदार स्वागत किया गया था. उन्हें जेल से सीधे नरेश मीणा के कार्यालय ले जाया गया, जहां पहले जमकर आतिशबाजी की गई और फूल मालाएं पहनाई गईं थीं. इस दौरान समर्थकों का कहना था, ''नरेश भाई को रिहा नहीं किया तो आग भड़क सकती है'.'

62 में से 61 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है

सोमवार को टोंक जिला एवं सत्र न्यायालय ने समरावता कांड में बंद 19 में से 18 आरोपियों को जमानत दी थी, जबकि 18 समर्थकों की मंगलवार रात को रिहाई हुई. हालांकि मुख्य आरोपी नरेश मीणा की जमानत अर्जी खारिज होने की वजह से वे अभी भी जेल में बंद हैं. इससे पहले समरावाता कांड के 39 आरोपियों को हाईकोर्ट से और 4 नाबालिगों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान हाई कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, भजनलाल सरकार बताएगी कि SI भर्ती वो रद्द करेगी या नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close