विज्ञापन

Rajasthan: टोंक में अब पटवारी ने मारा साथी को तमाचा, यहीं हुआ था नरेश मीणा का थप्पड़ कांड

देवली में मंगलवार, 7 अक्टूबर की शाम दो पटवारियों में कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि एक पटवारी ने दूसरे पटवारी पर थप्पड़ चला दिया.

Rajasthan: टोंक में अब पटवारी ने मारा साथी को तमाचा, यहीं हुआ था नरेश मीणा का थप्पड़ कांड
पटवारी धर्मपाल ने आरोप लगाया है कि उसे तहसीलदार के सामने थप्पड़ मारा गया
NDTV

राजस्थान का टोंक जिला पिछले साल नरेश मीणा के थप्पड़ कांड की वजह से सुर्खियों में आया था. नरेश मीणा ने वर्ष 2024 के नवंबर में देवली उनियारा की विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान एक एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था जिसे लेकर भारी हंगामा हुआ था. अब लगभग एक साल बाद टोंक की ही देवली तहसील में एक और थप्पड़ कांड हुआ है.

पटवारी पर साथी पटवारी को मारने का आरोप

देवली में मंगलवार, 7 अक्टूबर की शाम दो पटवारियों में एक मामले को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि एक पटवारी ने दूसरे पटवारी पर थप्पड़ चला दिया. इसके बाद हंगामा मच गया क्योंकि बताया जा रहा है कि यह घटना देवली तहसील में तहसीलदार के कमरे में हुई. घटना के बाद एक पटवारी ने दूसरे के खिलाफ देवली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मीडिया में आई खबरों में बताया गया है कि यह घटना मंगलवार शाम लगभग सवा 5 बजे हुई. आरोप है कि धर्मपाल खोरवाल नाम का एक पटवारी शुद्धि पत्र की अर्जी लेकर तहसीदार के पास गया था. लेकिन तहसीलदार ने मना कर दिया. इसके बाद धर्मपाल ने दूसरे मामलों का उल्लेख कर तहसीलदार से अर्जी स्वीकार करने का आग्रह किया. लेकिन इसी बीच वहां मौजूद एक दूसरा पटवारी किशन गर्ग नाराज़ हो गया और उसने धर्मपाल को थप्पड़ मार दिया.

पटवारी संघ ने घटना के विरोध में देवली तहसील में प्रदर्शन किया

पटवारी संघ ने घटना के विरोध में देवली तहसील में प्रदर्शन किया
Photo Credit: NDTV

तहसीलदार कार्यालय में हुआ विवाद

इस घटना के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया और कुछ अन्य पटवारी भी वहां पहुंच गए. राजस्थान पटवार संघ के सुशील जैन ने कहा, "धर्मपाल जी ने तहसीलदार से कहा कि उनसे गलती हो गई है और शुद्धि पत्र को स्वीकार कर लिया जाए, पर उन्होंने मना कर दिया. धर्मपाल जी ने इस पर कहा कि सभी लोग समान हैं, आपने किशन जी का किया है तो मेरा भी कर दें. इस पर किशन जी ने कहा कि हमने 1500 रुपये देकर करवाया है, तुम भी दो.धर्मपाल ने कहा कि वह गरीब है नहीं दे सकता है. इस पर किशन जी ने धर्मपाल के गाल पर दो तमाचे जड़ दिए."

धर्मपाल ने कहा कि आरोपी पटवारी तहसीलदार के साथ ही बैठा था जब वह अपने काम के लिए गया था. वहां उसने उसके साथ बदतमीजी करते हुए हाथापाई की. धर्मपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पटवार संघ ने आरोपी किशन गर्ग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पटवारी किशन गर्ग ने मारपीट से इनकार करते हुए मीडिया से कहा है कि यह कर्मचारियों का आपसी मामला है और दूसरा पक्ष गलत जानकारी दे रहा है.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: कांस्टेबल पिता की मौत के बाद 3 साल तक पेंशन उठाता रहा बेटा, बैंक में जमा किए फर्जी सर्टिफिकेट, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close