RBSE 12th Science Commerce Arts Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय (RBSE 12th Arts Result 2024, RBSE 12th Science Result 2024, RBSE 12th Commerce Result 2024) का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने सभी संकायों में बाज़ी मारी है. बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने विज्ञान संकाय में 500 में से 499 अंक हासिल कर प्रदेश के टॉप किया है.
10th क्लास में भी 95 फीसदी नंबर लाईं थीं तरुणा
बाड़मेर के बलदेव नगर निवासी तरूणा ने 12वीं साइंस में 99.80 प्रतिशत अंक हासिल प्रदेश टॉप करते हुए बाड़मेर का नाम रोशन किया है तरुण चौधरी बताती है कि स्कूल के बाद 6 से 8 घंटे घर पर पढ़ाई करने के बाद यह सफलता हासिल हुई है. तरूणा चौधरी के पिता विष्णु भगवान चौधरी पेशे वकील हैं. बेटी को सफलता को कहते हैं, बेटी शुरुआत से पढ़ाई में बेहद रुचि है. 10वीं में उसका परिणाम 95 प्रतिशत से ऊपर रहा था. यह तरूणा और उसके स्कूल और शिक्षकों की मेहनत है कि आज उनकी बेटी ने प्रदेश में टॉप किया है. बेटी की सफलता के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है परिवार के लोगों ने बेटी का मुंह मीठा करा कर खुशियां मनाएं.
मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका बुआ प्रिंसिपल
तरूणा की दादी कहती हैं कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है और बेटा-बेटी से भी कहना चाहती हूं कि यदि पढ़ना है तो सच्ची लगन और पूरी मेहनत से पड़े परिवार ने हमेशा ही तरूणा का स्पोर्ट किया है. तरूणा की मां राजकीय स्कूल में शिक्षिका हैं. और बुआ प्रिंसिपल हैं. परिवार में शुरू से ही शिक्षा के प्रति जागरूकता है वहीं तरुणा की मां है कहा कि बेटा बेटी में कोई अंतर नहीं है यदि बेटियों को मौका दिया जाए तो बेटियां भी परिवार हो देश का नाम रोशन करती है.
छात्राओं ने मारी बाजी
उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 2,60,078 परीक्षार्थी पंजीकृत है. जिसमें से 2,58,071 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये. उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा का परिणाम 97.73 प्रतिशत रहा. जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.08 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.90 रहा. उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 1,65,864 छात्रों मे से 1,37,458 छात्र और 92207 छात्राओं में से 85014 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है.
यह रहा कला है वर्ग का पूरा परिणाम
उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में कुल 5,78,494 परीक्षार्थी पंजीकृत है. जिसमें से 5,69,575 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये.उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा का परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा. जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 95.80 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.86 रहा. उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में 2,72,059 छात्रों मे से 1,54,186 छात्र और 2,97,516 छात्राओं में से 2,13,223 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है.
विज्ञान संकाय में इस बार भी लड़कियों का दबदबा
इस बार भी विज्ञान संकाय में लड़कियों का दबदबा रहा है. लड़कों का परिणाम 95.8 फ़ीसदी और लड़कियों का 98.90 फीसदी रहा. पिछले साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. 2023 में लड़कों का परिणाम 94.72 और लड़कियों का परिणाम 97.39 फ़ीसदी रहा था.
पिछली बार लड़कियों ने मारी थी बाज़ी
साल 2023 में साइंस का परिणाम रहा 95.65% था. वहीं कॉमर्स का परिणाम 95.85%. जबकि आर्ट्स का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा था. तीनों ही सब्जेक्ट में लड़कियों ने मारी थी बाजी.
यह भी पढ़ें- RBSE बोर्ड 12वीं में लड़कियों का दबदबा कायम, विज्ञान संकाय में बाड़मेर की तरूणा चौधरी हासिल किये 99.8% अंक