विज्ञापन
Story ProgressBack
2 months ago

RBSE 12th Science Commerce Arts Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय (RBSE 12th Arts Result 2024, RBSE 12th Science Result 2024, RBSE 12th Commerce Result 2024) का रिजल्ट आज 12:15 बजे जारी कर दिया है. अभी तक बोर्ड विज्ञान और कामर्स के नतीजे एक साथ जारी करता था. उसके बाद कला वर्ग का रिजल्ट अलग घोषित करता था. इस बार आंकड़ों के अनुसार करीब 9 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. रिजल्ट RBSE बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है. RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर आरबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. फिर एक टैब खुलेगा, जिसमें रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें सबमिट' पर क्लिक करें. उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 2,60,078 परीक्षार्थी पंजीकृत है. जिसमें से 2,58,071 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये. उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा का परिणाम 97.73 प्रतिशत रहा. जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.08 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.90 रहा. उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 1,65,864 छात्रों मे से 1,37,458 छात्र और 92207 छात्राओं में से 85014 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है.

May 20, 2024 18:34 (IST)
Link Copied

उदयपुर में भूमिका रणावत को विज्ञान में मिले 99 प्रतिशत

उदयपुर के फतहनगर  के विशनपुरा की रहने वाली भूमिका राणावत ने  विज्ञान विषय में 99% अंक हासिल कर मेवाड़ का नाम रोशन किया. भूमिका ने उदयपुर और मेवाड़ का मान बढ़ाया है.

May 20, 2024 17:13 (IST)
Link Copied

12वीं के साइंस स्ट्रीम में अलवर की प्राची सोनी को मिले 100 प्रतिशत नंबर

राजस्थान में 12वीं की रिजल्ट घोषित की गई है. जिसमें अलवर की प्राची सोनी को 100 प्रतिशत नंबर मिले हैं. यानी वह प्रदेश में साइंस स्ट्रीम में टॉपर बनी है. प्राची को सभी विषयों में 100 नंबर मिले हैं.

May 20, 2024 16:43 (IST)
Link Copied

आर्ट्स विषय में बूंदी की विष्णु कुमारी प्रजापत ने जिले में किया टॉप

राजस्थान में 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. बूंदी जिले में भी परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा, और बेटियों ने बाजी मारी. यहां छात्रा विष्णु प्रजापत ने कला वर्ग में जिला टॉप किया है. छात्रा ने कला वर्ग में 98. 20% अंक हासिल किए हैं. जैसे ही छात्रा ने कला वर्ग में टॉप किया तो परिवार व गांव में खुशी का ठिकाना नहीं रहा लोग टॉपर विष्णु प्रजापत को बधाई देने के लिए पहुंच गए.

May 20, 2024 16:40 (IST)
Link Copied

झुंझुनूं में बुडानिया की प्रांजल ने हासिल किए 99 प्रतिशत अंक

झुझुनूं के रविन्द्र पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 के साइंस वर्ग की प्रांजल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. परिणाम जारी होने के बाद प्रांजल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रांजल ने फिजिक्स, केमेस्ट्री ओर बायोलॉजी में शत प्रतिशत अंक हासिल किए है.

May 20, 2024 13:10 (IST)
Link Copied

साइंस की दूसरी टॉपर बनीं बाड़मेर की तरूणा चौधरी

RBSE द्वारा जारी किये परिणाम में बाड़मेर की तरूणा चौधरी ने साइंस 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तरुणा को इंग्लिश विषय में केवल 99 नंबर आए हैं. बाकी विषयों में 100 प्रतिशत नंबर है. हालांकि बोर्ड औपचारिक तौर पर टॉपर की घोषणा नहीं करता.

May 20, 2024 12:57 (IST)
Link Copied

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3602 हुए पास

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में कुल 3666 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 3602 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94.00 प्रतिशत रहा. जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 91.55 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 96.24 रहा. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1715 छात्रों में से 732 छात्र और 1887 छात्राओं में से 1039 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है.

May 20, 2024 12:46 (IST)
Link Copied

कॉमर्स संकाय में भी लड़कियां रहीं आगे

उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में कुल 26622 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 26418 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये. उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम 98.95 प्रतिशत रहा. जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.66 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 99.51 रहा. उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में 17271 छात्रों मे से 12179 छात्र और 9147 छात्राओं में से 7919 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है.

May 20, 2024 12:43 (IST)
Link Copied

यह रहा कला है वर्ग का पूरा परिणाम

उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में कुल 5,78,494 परीक्षार्थी पंजीकृत है. जिसमें से 5,69,575 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये.उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा का परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा. जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 95.80 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.86 रहा. उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में 2,72,059 छात्रों मे से 1,54,186 छात्र और 2,97,516 छात्राओं में से 2,13,223 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है.

May 20, 2024 12:37 (IST)
Link Copied

कला संकाय में भी आगे लड़कियां

आर्ट्स संकाय में लड़कियां आगे हैं. इस बार आर्ट्स में लड़कियों का परिणाम 97.86 प्रतिशत रहा और लड़कों का 95.80 फीसद.

May 20, 2024 12:35 (IST)
Link Copied

विज्ञान संकाय में इस बार भी लड़कियों का दबदबा

इस बार भी विज्ञान संकाय में लड़कियों का दबदबा रहा है. लड़कों का परिणाम 95.8 फ़ीसदी और लड़कियों का 98.90 फीसदी रहा. पिछले साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. 2023 में लड़कों का परिणाम 94.72 और लड़कियों का परिणाम 97.39 फ़ीसदी रहा था.

May 20, 2024 12:30 (IST)
Link Copied

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94 फ़ीसदी

इसके अलावा RBSE द्वारा आयोजित की गई वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94 फ़ीसदी रहा है.

May 20, 2024 12:27 (IST)
Link Copied

RBSE ने जारी किया परिणाम

RBSE ने जारी किया परिणाम साइंस संकाय का 97.73 फ़ीसदी, कॉमर्स का 98.95 फ़ीसदी और आर्ट्स का 96.88 प्रतिशत रहा का परिणाम.

May 20, 2024 12:02 (IST)
Link Copied

पिछली बार लड़कियों ने मारी थी बाज़ी

साल 2023 में साइंस का परिणाम रहा 95.65% था. वहीं कॉमर्स का परिणाम 95.85%. जबकि आर्ट्स का परिणाम  92.35 प्रतिशत रहा था. तीनों ही सब्जेक्ट में लड़कियों ने मारी थी बाजी. अब इस परिणाम पर भी नजर रहेगी की क्या इस बार भी लड़कियां बाज़ी मारेंगी या नहीं.

May 20, 2024 11:48 (IST)
Link Copied

पहली बार तीनों संकाय का एक साथ जारी हो रहा परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहली बार तीनों संकाय विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट का रिजल्ट एक साथ जारी कर रहा है. बोर्ड ने साड़ी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जेईई का एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद डाउनलोड हो रहे JEE Advanced Admit Card, राज्य के बाहर मिल रहा एग्जाम सेंटर
RBSE 12th Result 2024 Live Update: RBSE बोर्ड 12वीं में लड़कियों का दबदबा कायम, साइंस में 97.73%, कॉमर्स में  98.95% और आर्ट्स का 96.88 % रहा रिजल्ट
RBSE 12th Result 2024 Barmer's Taruna Choudhary achieved 499 marks out of 500 in science stream, girls dominate in art-commerce.
Next Article
RBSE 12th Result 2024: साइंस स्ट्रीम में तरुणा चौधरी ने हासिल किये 500 में से 499 नंबर, कला-कॉमर्स में भी लड़कियों का दबदबा
Close
;