RBSE 12th Topper: राजस्थान की बेटी ने बनाया रिकॉर्ड, हर कोई कर रहा तारीफ; 12वीं में मिले 100% नंबर

Rajasthan Board 12th Topper: राजस्थान में सोमवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार अलवर की एक बिटिया ने कमाल कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्राची सोनी को मिले 100 फीसदी नंबर

Rajasthan Board 12th Topper: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट (RBSE 12th Result) घोषित कर दिया है. इस बार साइंस, ऑर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का एक साथ रिजल्ट जारी किया है. इस साल 12वीं के रिजल्ट में अलवर की एक लड़की ने इतिहास रच दिया है. अलवर के खैरथल की रहने वाले प्राची सोनी ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं के रिजल्ट में 100 फीसदी नंबर हासिल किया है. प्राची सोनी ने 500 में 500 नंबर लाकर कमाल कर दिया. प्राची ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. 

प्राची को मिले 100 फीसदी नंबर

सोमवार को आए रिजल्ट में प्राची को 500 में से 500 नंबर मिले. साइंस स्ट्रीम से 12वीं में 100 फीसदी नंबर लाकर प्राची सोनी ने एक लिहाज से पूरे प्रदेश में टॉप किया है. रिजल्ट के बाद प्राची के घर पर लोग बधाई देने आ रहे हैं. उसने बताया कि मुझे यह पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन यह नहीं उम्मीद थी कि 100 में से 100 नंबर मिल जाएंगे. प्राची बताती हैं कि पढ़ाई के दौरान मेरे टीचर ने मार्गदर्शन किया.

सभी सब्जेक्ट में मिले 100-100 नंबर

बता दें कि प्राची का आईएएस बनने का सपना है. प्राची के पिता का नाम नरेंद्र कुमार सोनी और माता का नाम बेबी है. प्राची ने खैरथल में किशनगढ़ रोड पर अलवर के एक्सिस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है. उनको सभी सब्जेट में 100 में से 100 नंबर मिले हैं. 

तुरुणा चौधरी के कटे सिर्फ एक अंक

वहीं, बाड़मेर की तरुणा चौधरी को साइंस स्ट्रीम में 12वीं के रिजल्ट में 500 में से 499 नंबर मिले हैं. 500 में सिर्फ एक नंबर कटे हैं. तरुणा के पिता पेश से वकील हैं और मां राजकीय स्कूल में टीचर हैं. 10वीं में उसका परिणाम 95 प्रतिशत से ऊपर रहा था. उसे हिंदी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में 100 के 100 नंबर मिले, जबकि सिर्फ अंग्रेजी में उसे 99 नंबर मिले. 

Advertisement

साइंस के अलावा आर्ट्स में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. इस बार आर्ट्स में लड़कियों का परिणाम 97.86 प्रतिशत रहा है. साइंस में इस बार लड़कियों का 98.90 फीसदी रहा तो वहीं लड़कों का 95.8 प्रतिशत रहा. पिछले साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. 2023 में लड़कों का परिणाम 94.72 और लड़कियों का परिणाम 97.39 फ़ीसदी रहा था.

यह भी पढ़ें- RBSE 12th Result Topper: पिता मटकी बनाकर चलाते परिवार, 12वीं के रिजल्ट में बेटी बनी टॉपर